सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है एक वीडियो जिसमे दावा किया जा रहा है की बिग्ग बॉस में गए शिवानी कुमारी का मै बॉयफ्रेंड हूँ
इस आदमी का नाम है अमित इनका दवा है की मैं शिवानी कुमारी का बॉयफ्रेंड हूँ
लेकिन शिवानी कुमारी का बिग्ग बोस के घर में बोली है मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है
इतना ही नहीं अमित का कहना है की शिवानी और मै पांच साल से एक दूसरे रिलेशनशिप में थे
अमित का कहना है की शिवानी को मैंने अपने ममी पापा से भी मिलवाया था शादी के बात को लेकर इतना ही नहीं शिवानी के ममी को भी ये बात पता था लेकिन मुझे अजीब जब लगा जब शिवानी बिग बॉस ( Bigg Boss ) के घर में बोली की मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है हल्का शिवानी के खिलाफ मेरे पास बहुत से वीडियो और फोटो भी है
अमित का ये भी कहना है की शिवानी का मैनेजर अभिषेक मुझे कॉल कर के दमकी भी दे रहा था की शिवानी के साथ जो भी वीडियो है उसको हटा दो नहीं तो तुम्हारे चेंनेल पर स्ट्राइक दे देंगे हल्का की शिवानी कुमारी का इस खबर से अभी तक कोई खुलासा नहीं हुवा है